Skip to main content

सरकार का रेलटेल कॉर्पोरेशन में आईपीओ के जरिए अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार

सरकार रेलटेल कॉर्पोरेशन में आईपीओ के जरिए अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जिसके लिए सरकार ने आईपीओ के प्रबंधन के लिए मर्चेंट बैंकरों से बोलियां मांगी हैं और  उन्हें 11 जून तक आवेदन करने के लिए कहा गया है. आईपीओ के प्रबंधन की जिम्मेदारी 3 मर्चेंट बैंकरों को सौंपी जाएगी.


रेलटेल कॉर्पोरेशन रेल मंत्रालय के तहत आता है. इस कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल 320.92 करोड़ रुपये है, वित वर्ष 2017-2018 में कंपनी का कर बाद मुनाफा (PAT) 156 करोड़ रुपये था. रेलटेल की नेट वर्थ 1,249 करोड़ रुपये बताई जा रही है और रेलटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है. रेलटेल को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त है.

सरकार ने पिछले ही महीने रेल विकास निगम की 12 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 476 करोड़ रुपये जुटाए थे और यह एकमात्र कंपनी है, जिसके पास रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का विशेष राइट ऑफ वे (RoW) है. रेलटेल को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त है.

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2018-19 में सरकारी कंपनियों के विनिवेश के जरिए सरकार ने 84,972 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

For regular updates on the stock market, Stock market advisory in Indore 

Comments

Popular posts from this blog

मेंथा ऑयल रेट टुडे: हफ्तेभर में 4% लुढ़का मेंथा, ₹1300 के नीचे जा सकता है भाव

मेंथा ऑयल का भाव एक हफ्ते में 4 फीसदी गिर चुका है. आगे भी कीमतों में तेज गिरावट के संकेत हैं. इसकी वजह नई फसल की आवक है. इस साल मेंथा का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. कारोबारियों को जून में कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका है. मेंथा का सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. ओरल केयर, फार्मास्युटिकल, परफ्यूम और कन्फेक्शनरी बनाने वाली कंपनियां मेंथा का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा तेल की कीमतें पिछले महीने 1,360 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गईं. गुरुवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का मई वायदा 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1370 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरे नजदीकी कॉन्ट्रैक्ट जून डिलीवरी का भाव 1,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटीज एवं करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आगे मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ सकती है. मई कॉन्ट्रैक्ट का भाव नीचे में 1,300-1,280 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर सकते हैं. कंपनियां मेंथॉल और क्रिस्टल बनाने के लिए भी मेंथा ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा को पुदीना भी क

Sensex Today | Stock market: strong debut, nifty across 11,250

stock markets started the season with great speed. The speed of American and Asian markets has given a good place in the Indian market, which has brought the market up ahead of the election. On the other hand, there will be a re-election in the UK parliament. The strength of money also gave relief to the market. The rupee appreciated by 20 paise to 68.69 against the dollar in early trade. This is the best performance since January 7th. On Monday it was 25 paisa. The US stock market rose sharply on Monday, while Dow Jones rose by 0.79 percent, while the S & P 500 Index gained 1.47 percent. Nasdaq composites climb 2.02 percent At 9.30 in the morning, the BSE index was trading 291 points or 0.787 percent and was trading at 37,345 level. On the other hand, the Nifty 50 index was also recorded at 86.25, or 0.77 percent, at 11,254. BSE Smallcaps and Midcap Index gained strength from three quarter to one per cent. In addition to the telecom index on BSE, the index of all secto

Keep 5-yr investment horizon for Long Term Equity Fund

Though the fund has done well over past five years, the investors must be prepared to tolerate short-term under performance in case there is a sudden rally that overlooks fundamentals . Investment strategy The scheme has invested in a concentrated portfolio of around 25 stocks. The stocks are picked up on a bottom-up basis. The fund manager identifies investment opportunities that would deliver over a five-year time frame. “We don’t put much emphasis on the macro environment and the associated factors since they are not predictable and not within anyone’s control.  Should you invest now? The scheme’s portfolio has cut its net exposure to Indian stocks over past two years. Compared to 62 percent in September 2016, it came down to 55 percent in September 2017 and to 45 percent now, in line with rising valuations of quality companies. High cash levels and exposure to overseas stocks have helped the fund to weather recent sharp correction in Indian stocks. If