मेंथा ऑयल का भाव एक हफ्ते में 4 फीसदी गिर चुका है. आगे भी कीमतों में तेज गिरावट के संकेत हैं. इसकी वजह नई फसल की आवक है. इस साल मेंथा का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. कारोबारियों को जून में कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका है. मेंथा का सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. ओरल केयर, फार्मास्युटिकल, परफ्यूम और कन्फेक्शनरी बनाने वाली कंपनियां मेंथा का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा तेल की कीमतें पिछले महीने 1,360 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गईं.
गुरुवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का मई वायदा 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1370 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरे नजदीकी कॉन्ट्रैक्ट जून डिलीवरी का भाव 1,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.
एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटीज एवं करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आगे मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ सकती है. मई कॉन्ट्रैक्ट का भाव नीचे में 1,300-1,280 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर सकते हैं. कंपनियां मेंथॉल और क्रिस्टल बनाने के लिए भी मेंथा ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा को पुदीना भी कहते हैं.
हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्ट्स के एमडी फूल प्रकाश ने कहा कि कीमतें तब और असर दिखेगा जब शार्प मेंथॉल, जिंदल ड्रग्स, नेक्टर लाइफ साइंसेज और इंड-स्विफ्ट जैसे प्रमुख निर्यातक कंपनियां इसकी खरीदारी शुरू करेंगी. प्रकाश ने कहा, "इस साल फसल अच्छी है. हमें उम्मीद है कि उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगा, क्योंकि पिछले साल निर्यात मांग अच्छी थी." निर्यात और घरेलू मांग को देखते हुए, बिहार, एमपी और पंजाब में भी मेंथा का उत्पादन शुरू हो गया है.
भारत मेंथा तेल और उसके डेरिवेटिव का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है. व्यापारियों के अनुसार कुल उत्पादन 35-40 फीसदी बढ़कर 48,000 टन से 50,000 टन होने का अनुमान है. पिछले साल उत्पादन 33,000 से 35,000 टन के बीच था. भारत अपने सालाना घरेलू उत्पादन का 70 फीसदी निर्यात करता है.
For more information Best Top 10 Stock Advisory Company in Indore
Thanks for providing this information. It's very helpful.
ReplyDeleteVisit Marriage Problem Astrologer in Sahakara Nagar
Hii your blog is looking good.Thanks for sharing this information and keep posting.
ReplyDeleteFor best services contact us Corporate Event Organisers in Bangalore