घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और अमेरिकी मुद्रा में नरमी के बीच सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Market Tips and recommendations Follow Marketcaptains
साल के आखिरी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.28 बजे 102.35 अंकों की बढ़त के साथ 36,179.07 पर कारोबार करते देखा गया. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.44 अंकों की तेजी के साथ 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 162.47 अंकों की मजबूती के साथ 36,239.19 पर खुला.
वहीं घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और अमेरिकी मुद्रा में नरमी के बीच सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले बढ़कर 69.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 119.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 1,199.40 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 150 से अधिक अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
For more trading tips find top 10 stock advisory company Indore

Comments
Post a Comment