राकेश झुनझुनवाला नाम को introduction ki जरुरत नहीं है. राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के किंग कहे जाते है. इनको इंडिया का Warren Buffet भी कहा जाता है. शेयर बाजार में पैसे बनाना बहुत मुश्किल काम है लेकिन इंडिया में एक ऐसा इंसान है जिसने सिर्फ 1200 Rs से शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर के आज वो 15000 Crore का मालिक बन गए है
For more trading tips find top 10 stock advisory company Indore
राकेश झुनझुनवाला का जनम 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता Income tax officer थे. इनके पिता को stock market में काफी इंटरेस्ट था इसलिए इनके पिता अपने दोस्तों के साथ स्टॉक के बारे में discuss भी करते थे. तब राकेश छोटे थे. और ये सारि बाते वो भी सुनते थे. एक दिन राकेश ने अपने पिताजी से पूछ लिया के शेयर बाजार (Stock Market) में भाव ऊपर नीचे क्यों होते है| tab unke pita ne unse कहा कि वह न्यूज़ पढ़े. ये इनका शेयर मार्केट के बारे में first Lesson था
उन्होंने अपने पिता को शेयर बाजार में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की तब इनके पिता ने इनसे कहा के life में जो भी करना है करो लेकिन कम से कम प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त करो।
राकेश Sydenham College से वे ग्रेजुएट हुए और फिर बाद में उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में दाखिल लिया. 1985 में उन्होंने सीए पूरा किया.
अपना CA पूरा करने के बाद उन्होंने अपने पिता को बताया कि वह शेयर बाजार में जाना चाहता है तब उनके पिता ने उनसे कहा के उसके लिए मैं पैंसे नहीं दूंगा और तुम अपने दोस्तों से भी पैसे नहीं लोगे. आप खुद kam kare और अपने पैसे से बिज़नेस करे.
राकेश Junjunwala ki Share Bazar Me Entry – FIRST INVESTMENT of राकेश Junjunwala
राकेश ने 1985 में शेयर बाजार में अपना कैरियर शुरू किया था. उनके पास निवेश (Investment) करने के लिए पैंसे नहीं थे. उन्होंने अपनी बचत से जमा हुए 5000 रूपये से अपना पहला निवेश – First Investment किया. 1985 में जब राकेश शेयर बाजार में आये तब BSE Sensex 150 था.
राकेश ने अपनी मेहनत और काबिलियत से 1986 में अपना पहला मुनाफा (Profit) कमाया. उन्होंने TATA Company के 5000 शेयर्स 43 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदें और उसको 3 महीने बाद ही 143 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिये| राकेश ने 1986 and 1989 के दरम्यान उन्होंने 20 – 2.5 मिलियन का मुनाफा किया.
इनको सबसे बड़ा मुनाफा iron mining company Sesa Goa के शेयर से हुआ. उन्होंने सेसा गोवा के 4,00,000 शेयर फॉरवर्ड ट्रेडिंग में खरीदे. और उसको बाद उन्होंने 2 से 2,50,000 शेयर 60 – 65 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए और dusre 1,00,000 शेयर 150–175 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए
झुनझुनवाला ने 2002-03 में टाइटन कम्पनी के 6 करोड़ शेयरो को 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदा और बाद में उस शेयर की कीमत जब 390 रुपये प्रति शेयर हो गई तब उसको बेच दिये. जिसके कारण उनका investment – निवेश 2100 करोड़ के पार चला गया.
उनके पोर्टफोलियो में इतने सारे शेयर हैं कि हम सारे यहाँ लिख भी नहीं सकते और उन सब शेयर से उन्होंने बहुत पैसा कमाया है. राकेश एक बेहतर निवेशक और व्यापारी इंसान है. उन्हें भारतीय शेयर बाजार के निवेशक गुरु की तरह मानते है.
राकेश जी का कहना है कि आप अपनी गलतियों से ही सब कुछ सीख सकते है. उनका कहना है के मुझे भी मेरी गलतियों की वजह से ही बहुत कुछ सिखने को मिला है. राकेश जी का कहना है के में शेयर बाजार में सिर्फ कंपनियों के प्रमोटरों को दोषी नहीं ठहराता हूं में अपने आप को भी दोष देता हूँ। प्रमोटर वह है जो मुझे पहचानना होगा और निवेशको का निवेश करते हुए खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है.
राकेश जी सुबह में 7.30 बजे उढ़ते है और कुछ व्यायाम करते है. और बाद में 9 बजे TV पर Market का ओपनिंग अपडेट देखते है. फिर 10 बजे नाश्ते के बाद काम करने के लिए तैयार हो जाते है. करीब 11.30 के आसपास अपनी ऑफिस पहुँच कर वह अपने लोगों से अपने Work के बारे में discussion करते है और अपने मेल चेक करते है और मार्किट अपडेट चेक करते है. 4 बजे के बाद वह लोगों को व्यापारिक घंटे के अंत में मिलते हैं। 7.30 बजे वह घर के लिए निकलते है, वह अपने बच्चों के साथ खेलते है और अपनी बेटी के होमवर्क भी देखते है। 9.30 बजे वह रात का खाना लेते है और 10 के बाद वह सो जाते है.
Market Tips and recommendations Follow Marketcaptains
Comments
Post a Comment