Skip to main content

नियोजेन केमिकल्स का आईपीओ खुला, इस पर विश्लेषकों की क्या राय है ?

कंपनी आईपीओ के जरिए 132 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. नियोजेन केमिकल्स स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है, जिसका आईपीओ आज यानी 24 अप्रैल को निवेश के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में 26 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी आईपीओ के जरिए 132 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. नियोजेन केमिकल्स स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है.


कंपनी इस इश्यू में 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और इस इश्यू के लिए कंपनी ने 212-215 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है.

पिछले वर्ष  2018-19 के शुरुआती नौ महीनों में कंपनी ने 159.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 12.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी आईपीओ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल प्रिफरेंस शेयरों को भुनाने के लिए करेगा. विश्लेषकों के अनुसार, मांगी गई वैल्यूएशन के आधार पर यह इश्यू सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ा महंगा है और निवेशक इसकी कीमतें कम होने का इंतजार कर सकते हैं.

बिजनेस मॉडल
नियोजेन केमिकल्स ऑर्गेनिक केमिकल का एक बिज़नेस मॉडल तैयार किया गया है जिसमे कंपनी  जैसे ब्रोमीन, फ्लोरीन, आयोडीन आधारित मिश्रण का निर्माण करती है. इनका इस्तेमाल फार्मा, एग्रोकेमिकल, खाने के फ्लेवर, फ्रेग्नेंस (सुगंध एवं इत्र) और इलेक्ट्रॉनिक केमिकल इंडस्ट्री में होता है. इसका 82 फीसदी रेवेन्यू फार्मा सेक्टर से आता है. 

यह लीथियम से बनने वाले इनऑर्गेनिक उत्पाद भी बनाती है. इनका इस्तेमाल अलग-अलग तापमान नियंत्रण करने वाली मशीनों में होता है. ऑर्गेनिक उत्पाद से कंपनी का 60 से 70 फीसदी रेवेन्यू आता है. वित्त वर्ष 2018-19 के पहले नौ महीनों में घरेलू और विदेशी रेवेन्यू समान थे.

निवेश संभावनाएं
साल 2022 तक वैश्विक स्पेशियलिटी केमिकल बाजार 5.47 फीसदी की ग्रोथ के साथ $970.55 अरब का हो जाएगा. भारत में इस बाजार में 70 से 75 फीसदी हिस्सेदारी छोटे व मध्यम खिलाड़ियों के पास है. ऐसे में इस बाजार में काफी अवसर नजर आ रहे हैं.


शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

Comments

Popular posts from this blog

Keep 5-yr investment horizon for Long Term Equity Fund

Though the fund has done well over past five years, the investors must be prepared to tolerate short-term under performance in case there is a sudden rally that overlooks fundamentals . Investment strategy The scheme has invested in a concentrated portfolio of around 25 stocks. The stocks are picked up on a bottom-up basis. The fund manager identifies investment opportunities that would deliver over a five-year time frame. “We don’t put much emphasis on the macro environment and the associated factors since they are not predictable and not within anyone’s control.  Should you invest now? The scheme’s portfolio has cut its net exposure to Indian stocks over past two years. Compared to 62 percent in September 2016, it came down to 55 percent in September 2017 and to 45 percent now, in line with rising valuations of quality companies. High cash levels and exposure to overseas stocks have helped the fund to weather recent sharp correction in Indian stocks....

मेंथा ऑयल रेट टुडे: हफ्तेभर में 4% लुढ़का मेंथा, ₹1300 के नीचे जा सकता है भाव

मेंथा ऑयल का भाव एक हफ्ते में 4 फीसदी गिर चुका है. आगे भी कीमतों में तेज गिरावट के संकेत हैं. इसकी वजह नई फसल की आवक है. इस साल मेंथा का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. कारोबारियों को जून में कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका है. मेंथा का सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. ओरल केयर, फार्मास्युटिकल, परफ्यूम और कन्फेक्शनरी बनाने वाली कंपनियां मेंथा का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा तेल की कीमतें पिछले महीने 1,360 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गईं. गुरुवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का मई वायदा 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1370 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरे नजदीकी कॉन्ट्रैक्ट जून डिलीवरी का भाव 1,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटीज एवं करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आगे मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ सकती है. मई कॉन्ट्रैक्ट का भाव नीचे में 1,300-1,280 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर सकते हैं. कंपनियां मेंथॉल और क्रिस्टल बनाने के लिए भी मेंथा ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. मेंथा को पुदीना भी क...

Find out which stock you should buy today

Independent Analyst Kunal Bothrah's Yes Bank Ltd. And MRF Ltd. Recommend to buy these at their target price Yes Bank Ltd. Yes Bank Ltd. Buy shares at target value of 163.0. Yes Bank Ltd. . The current market price of Rs. 152.75. Market Expert has set its time frame Intraday, when Yes Bank Ltd. The price can reach its set target. Kunal Bothara has been instructed investors to keep stop loss Rs. 148 and strictly adhere to it. Yes Bank Ltd., incorporated in the year 2003, is a banking company (market cap - Rs 35390.11 crore) MRF Ltd. MRF Ltd. Buy shares at the target price of 60000.0. MRF Ltd. . The current market price of Rs 57561.65. Market Expert has fixed its timeframe Intra Day, when MRF Ltd. The price can reach its set target. Kunal Bothrah is the directive to investors to keep stoploss Rs 55500 and strictly follow it. MRF Ltd., active in the tire sector, incorporated in the year 1960, is a large cap company (market cap - Rs 24412.72 crore) Anand Rathi's market...